व्हाट्सएप की नई शर्ते अगर नही मानेंगे तो 8.2.2021 के बाद व्हाटसअप आपका एकाउंट बन्द कर देगा। क्या होगा अगर आप इन शर्तों को मानेंगे। आप की ये सब जानकारी
- App version
- IP address
- Language
- Time zone
- Location
- Phone number
- Mobile network
- Battery level
- Signal strength
- Browser information
- Hardware information
- Operating system version
- Profile picture
- Wifi signal
- Person connected with your wifi router (i.e. your router information)
व्हाट्सएप्प अपने बापू फेसबुक, भाई इंस्टाग्राम और अन्य दोस्तों के साथ भी बाटेंगा, हो सकता है पहले से बांट रहा भी हो। लेकिन अब इसने सब सीधे सीधे बता दिया है डंके की चोट पे। इसका मकसद अगर आपके डाटा को इस्तेमाल करके आपके interest के ads दिखाने तक होता तो भी सही था, मगर व्हाटसअप फेसबुक ये डाटा किसी तीसरी कम्पनी को बेच भी सकती है, ऐसा लिखा है नई terms & conditions में ।
भारत सरकार ने पहले ही इंटरनेट कम्पनियों को बोला था data सेन्टर localization के लिए, मतलब भारत का डाटा भारत में ही स्टोर किया जाए। नई पॉलिसी में व्हाट्सएप्प सारा डाटा USA, सिंगापुर या किसी भी देश में अपने सर्वर पे डाल सकता है।
और हाँ, अब ये paytm, गूगल pay को टक्कर देने के लिए Whtasapp pay ले के आ रहा है। और नई शर्तों में बताया गया है की व्हाट्सएप्प pay इस्तेमाल करने पर आपका
- Bank Account number
- transaction history
सब कुछ अपने रिशतेदार apps के साथ बांटेगा ।
अब whatsapp के विकल्पों की बात करते हैं - telegram, signal जैसी कुछ apps को आप अपना नया messenger बना सकते हैं । अगर आप व्हाट्सप्प छोड़ देते हैं, तो क्या क्या फीचर्स हैं जो आपको वैकल्पिक एप्प्स में नही मिलेगा
टेलीग्राम और सिग्नल में क्या नही मिलेगा ?
- आप स्टेटस नही डाल सकेंगे।
- आप ब्रॉडकास्ट लिस्ट नही बना सकते।
- आप जरूरी मेसज को Star नही कर सकते।
- आप दोस्तों को Live Location नही भेज सकेंगे।
- आप चैट Report नही कर सकते सिर्फ Block कर सकते हैं।
- अगर फोन गुम हो गया तो Signal app में चैट बैकअप का कोई विकल्प नही है।
Telegram vs Signal (Comaprison)
व्हाट्सएप्प की तरफ से सफाई
Source :